पंजाब सरकार की अहम कैबिनेट बैठक आज सोमवार को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री भगवंत मान के चंडीगढ़ स्थित सरकारी निवास पर होगी। लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव से ठीक पहले बुलाई गई इस बैठक को राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
बैठक में उद्योगपतियों से जुड़े कई बड़े प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा। हाल ही में लुधियाना के लिए सरकार की लैंड पॉलिसी योजना जारी की गई थी। अब उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह प्रस्ताव लाया जा सकता है कि औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित एक से अधिक प्लॉट को आपस में जोड़ा जा सके।
नशे के नियंत्रण पर भी हो सकता है फैसला
अमृतसर के मजीठा में हुए शराब कांड के बाद अब नशे पर नियंत्रण के लिए भी बड़ा कदम उठाया जा सकता है। पिछले बजट में बॉर्डर इलाकों में 5,000 होमगार्ड जवानों की तैनाती का फैसला लिया गया था, जिसकी औपचारिक मंजूरी और फाइनल अधिसूचना इस बैठक में जारी की जा सकती है।
1 बजे हरपाल चीमा देंगे बैठक की जानकारी
बैठक के बाद पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा दोपहर 1 बजे पंजाब भवन में मीडिया को बैठक की जानकारी देंगे। इस दौरान किन-किन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई और आने वाले दिनों में क्या कदम सरकार उठाने वाली है, के बारे में जानकारी सांझा की जाएगी।


