पंजाब ब्यूरो :- पठानकोट ज़िले में स्थित रणजीत सागर डैम का जलस्तर लगातार हो रही पहाड़ी क्षेत्रों की बारिश के कारण तेजी से बढ़ रहा है। जलस्तर में इस वृद्धि के चलते मैदानी इलाकों में बहने वाली नदियाँ और नहरें उफान पर हैं, जिससे कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि अभी किसी प्रकार का खतरा नहीं है और स्थिति नियंत्रण में है। डैम के एक्सईएन रणबीर सिंह ने जानकारी दी कि पहाड़ों में निरंतर बारिश होने के कारण झील में पानी की मात्रा बढ़ रही है, जिससे बिजली उत्पादन में भी रोज़ाना वृद्धि की जा रही है। उन्होंने बताया कि रणजीत सागर डैम की झील से छोड़ा गया पानी शाहपुरकंडी डैम की झील में एकत्रित किया जाता है, जिसके बाद इसे पंजाब और जम्मू-कश्मीर की नहरों के माध्यम से किसानों तक पहुंचाया जाता है ताकि वे अपने खेतों की सिंचाई कर उन्हें उपजाऊ बना सकें। फिलहाल प्रशासन सतर्क है और जलस्तर पर लगातार नज़र रखी जा रही है।


