किसान आज फिर दिल्ली की ओर कूच करने की कोशिश करेंगे। जिसके चलते पुलिस और प्रशासन ने किसानों को रोकने की तैयारी कर ली है। जगह-जगह बैरिकेड्स लगा दिए है और भारी पुलिस फोर्स तैनात है।
Farmers Protest Shambhu border Live Update: पंजाब के किसान अपनी मांगों को लेकर आज फिर दिल्ली में कूच करने की कोशिश करेंगे। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर का कहना है कि हमने 7 दिसंबर को सरकार को बातचीत करने का समय दिया था। लेकिन, केंद्र सरकार ने बातचीत के लिए कोई पहल नहीं की है, इसलिए हमने आगे बढ़ने का फैसला लिया है और दोपहर 12 बजे 101 किसानों का जत्था शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए रवाना होगा।
दरअसल, किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) समेत 13 मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि केंद्र सरकार उनकी मांगों को नहीं मान रही है। जिसके चलते किसान शंभू बॉर्डर पर 300 दिनों से डटे हुए है और अपनी मांगों को मनवाने की कोशिश कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि अब वो दिल्ली में जाकर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करना चाहते हैं, हालांकि, किसानों को दिल्ली भेजने के लिए राज्य सरकारें तैयार नहीं है। ये ही वजह है कि उन्हें शंभू बॉर्डर पर ही रोककर रखा हुआ है।
इससे पहले किसानों का यह जत्था 6 दिसंबर को दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। हालांकि, शंभू बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस ने किसानों को आगे बढ़ने से रोक दिया था। पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़ थे। जिसकी वजह से 16 किसान घायल हो गए थे। वहीं किसानों के मार्च को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने मीडिया को भीड़ से दूरी बनाने की सलाह दी है। जिसके लिए पुलिस की ओर से एक लेटर भी जारी किया है। वहीं पंजाब के डीजीपी से अपील की गई है कि वह मीडिया कर्मियों को कम से कम एक किलोमीटर की दूरी पर रोका जाए।


