जालंधर CIA पुलिस को बड़ी सफलता: 1 किलो हेरोइन और 2 पिस्तौल सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

जालंधर । जालंधर पुलिस कमिश्नरेट की CIA टीम ने नशा विरोधी अभियान “युद्ध नशा विरुद्ध” के तहत बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 1 किलो हेरोइन और दो अवैध .32 बोर पिस्तौल समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त श्रीमती धनप्रीत कौर के दिशा-निर्देशों में, डीसीपी (इन्वेस्टिगेशन) श्री मनप्रीत सिंह ढिल्लों, एडीसीपी श्री जयंती पुरी और एडीसीपी श्री परमजीत सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सुरिंदर कुमार की अगुवाई वाली CIA टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की। जानकारी देते हुए CP धनप्रीत कौर ने बताया कि 18 जुलाई 2025 को CIA स्टाफ की टीम ने बोहरवाला चौक के पास लिंक रोड, कोट काला में नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध को पकड़ा, जिसके पास से 1 किलो हेरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान विनय कुमार उर्फ मित्तु (उम्र लगभग 34 वर्ष), पुत्र आशीष पाल, निवासी गुरु नानक नगर, नांगरा रेलवे क्रॉसिंग के पास, जालंधर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना कैंट जालंधर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(C), 61, 85 के तहत एफआईआर नंबर 115, दिनांक 18.07.2025 को दर्ज की गई।

आगे की जांच में एक और आरोपी की संलिप्तता सामने आई — मेजर सिंह उर्फ मेजर, पुत्र जसविंदर सिंह, निवासी शहीद बाबू लभ सिंह नगर, बस्ती बावा खेल, जालंधर। उसे 19 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से दो अवैध पिस्तौल (.32 बोर) और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इस पर Arms Act की धारा 25(1)(B), 54 और 59 भी FIR में जोड़ी गई। पुलिस आयुक्त ने बताया कि दोनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास और संभावित नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस का यह अभियान नशा तस्करी और अवैध हथियारों के खिलाफ एक निर्णायक कार्रवाई की ओर एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Share This Article
Leave a comment