जालंधर पुलिस की नशा विरोधी मुहिम में बड़ी कार्रवाई: 9 तस्कर गिरफ्तार, 266.20 ग्राम हेरोइन बरामद

जालंधर (सोनू छाबड़ा ):- सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को दबोच लिया है। इन अभियानों के दौरान पुलिस ने 266.20 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस कमिश्नर श्रीमती धनप्रीत कौर ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि नशा मुक्त जालंधर बनाने के उद्देश्य से लगातार विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चलाए गए अभियान के दौरान नशा तस्करी में संलिप्त 9 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और एनडीपीएस एक्ट के तहत 8 एफआईआर दर्ज की गईं। बरामद हेरोइन के साथ पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह के तार कहां तक फैले हुए हैं।

 

पुलिस कमिश्नर ने साफ शब्दों में कहा कि नशे के खिलाफ यह मुहिम लगातार जारी रहेगी और आने वाले दिनों में और सख्त कदम उठाए जाएंगे। उनका कहना है कि नशे जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस किसी भी स्तर पर समझौता नहीं करेगी। इस कार्रवाई से यह संदेश गया है कि जालंधर पुलिस पूरी गंभीरता से नशा तस्करों के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है और शहर को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य लेकर काम कर रही है।

Share This Article
Leave a comment