इसी तरह पूर्व वाइस चेयरमैन बार काउंसिल पंजाब और हरियाणा रहे है। जिला लुधियाना बार संघ के भी वह अध्यक्ष रह चुके है। शिरोमणि अकाली दल के वह कानूनी अध्यक्ष के पद पर नियुक्त रहे है।
जानकारी देते हुए शिअद के सीनियर नेता महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल ने कहा कि एडवोकेट पीएस घुम्मन को अकाली दल ने उप-चुनाव में उम्मीदवार घोषित किया है। घुम्मन एक पढ़े लिखे उम्मीदवार है। हमेशा लोगों के हकों के लिए वह पहले भी कानूनी लड़ाइयां लड़ते रहे है। अब लोगों के बीच जाकर सेवा करेंगे।
महेशइंद्र ग्रेवाल ने कहा कि अकाली दल एक है। उप-चुनाव में जीत शिअद उम्मीदवार भारी बहुमत से विजय प्राप्त करेंगे। शहर में जल्द ही शिअद के बड़े नेता रैलियां और चुनाव प्रचार करेंगे।
डिवेलपमेंट के मुद्दे लेकर लोगों के बीच जाऊंगा-घुम्मन
परोपकार सिंह घुम्मन ने कहा कि हल्का पश्चमी डिवेलपमेंट में बहुत पीछे रह गया है। 3 साल में आम आदमी पार्टी ने कुछ खास काम नहीं करवाए। लोगों के बीच डिवेलपमेंट के मुद्दे लेकर वह जाएंगे। आम आदमी पार्टी की सरकार पुलिस पर दबाव डालकर जो धक्केशाही करवाना चाहती है वह होने नहीं देगे। पूरा अकाली दल एकजुट होकर काम कर रहा है।
ये उप-चुनाव 2027 के नतीजों को भी लोगों के सामने लाएगा कि लोग किस पार्टी को पंजाब में फिर से चाहते है। घुम्मन ने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था बुरी तरह से बिगड़ चुकी है। लोगों को इंसाफ के लिए पुलिस थानों में चक्कर लगाने पड़ रहे है। अकाली दल के समय लोगों की थानों में सुनवाई भी होती थी और कारोबारियों के काम भी अच्छे चलते थे। आज कारोबार दूसरे राज्यों में पलायन कर रहा है लेकिन राज्य सरकार हर फ्रंट पर कारोबारियों को रोकने में असफल साबित हो रही है।


