श्री हरमंदिर साहिब में पानी भरने की खबरों पर हेड ग्रंथी बोले- दरबार साहिब सुरक्षित, श्रद्धालु बेफिक्र होकर करें दर्शन, अफवाहों पर ना दें ध्यान

अमृतसर। अमृतसर में सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में श्री हरमंदिर साहिब में पानी भरने की खबरों को हेड ग्रंथी ज्ञानी रघबीर सिंह ने पूरी तरह निराधार और भ्रामक बताया है। बता दें कि,इस वीडियो ने श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के बीच हलचल मचा दी। कई संगतों में चिंता फैल गई कि कहीं सचमुच पवित्र स्थल पर जलभराव तो नहीं हो गया। श्री हरमंदिर साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी रघबीर सिंह ने स्पष्ट किया कि यह दावा पूरी तरह निराधार और भ्रामक है। उन्होंने कहा कि गोल्डन टेंपल पूरी तरह सुरक्षित है। यहां किसी भी प्रकार का पानी भरने का मामला नहीं है। न ही श्री हरमंदिर साहिब के अंदर और न ही आसपास जलभराव की कोई स्थिति बनी है।

ज्ञानी रघबीर सिंह। - Dainik Bhaskar

ज्ञानी रघबीर सिंह।

ज्ञानी रघबीर सिंह ने संगत को भरोसा दिलाया कि श्रद्धालु पहले की तरह बिना किसी भय या आशंका के गुरुद्वारे में मत्था टेकने और सतगुरु के दर्शन-दीदार के लिए पहुंच सकते हैं। उन्होंने विशेष रूप से सोशल मीडिया पर फैल रही झूठी खबरों से सावधान रहने की अपील की है।

श्री हरमंदिर साहिब पूरी तरह सुरक्षित : ज्ञानी रघबीर सिंह

सुरक्षा एजेंसियों और प्रबंधन समिति ने भी साफ किया है कि मंदिर परिसर और उसके आसपास की व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक स्रोतों से मिली जानकारी पर ही भरोसा करें। ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि, किसी भी अफवाह या भ्रामक वीडियो पर ध्यान न दें और न ही उन्हें आगे फैलाएं। उन्होंने कहा कि श्री हरमंदिर साहिब गुरु की कृपा से पहले की तरह ही शांत, सुरक्षित और श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए खुला है।

श्री हरमंदिर साहिब से 30 किलोमीटर दूर है अजनाला

अमृतसर के अजनाला में रावी दरिया पर बने घुसी बांध टूटने से बाढ़ आई है और तकरीबन 80 गांव डूब गए हैं। अजनाला क्षेत्र श्री हरमंदिर साहिब से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर है और श्री हरमंदिर साहिब के आसपास पानी का जलभराव नहीं है । शरारती तत्वों की ओर से पुरानी वीडियो को ही एडिट करके वायरल किया गया है।

Share This Article
Leave a comment