सियासी जंग: खनन के मुद्दे लेकर मंत्री कटारूचक भडक़े कहा- मजीठिया 2 दिन में पोस्ट हटाएं वरना कार्रवाई करेंगे

पठानकोट। खनन के मुद्दे पर पंजाब सरकार के मंत्री लाल चंद कटारूचक और शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के बीच जंग शुरू हो गई है। मंत्री ने बिक्रम सिंह मजीठिया से कहा है कि वह सोशल मीडिया पर उनके बारे में की गई पोस्ट को दो दिन के अंदर हटा दें।

नहीं तो वह कानूनी कार्रवाई करेंगे। मंत्री का कहना है कि रेत खनन को लेकर उनके गलत नाम का इस्तेमाल कर पोस्ट की गई है। ऐसा करके मजीठिया अपने ऊपर लगे ड्रग तस्करी के आरोपों से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी असलियत बच्चा-बच्चा जानता है।

ऐसे शुरू हुआ था विवाद

दरअसल, इस विवाद की शुरुआत 30 मई को उस समय हुई थी, जबकि शिरोमणि अकाली दल के नेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट डाली। साथ ही 1.8 मिनट का एक वीडियो शेयर किया। इसमें माइनिंग होती दिख रही थी। पोकलेन व टिपर आदि दिख रहे थे।

मजीठिया ने पोस्ट में लिखा था – पंजाब में अवैध खनन हो रहा है। गांव शाहपुर गोपी, पुलिस थाना तारागढ़, जिला पठानकोट में। मंत्री कटारूचक की शह पर अवैध खनन हो रहा है। आखिर में उन्होंने लिखा था भगवंत मान जी कहां गए? रेत खनन से खजाना भरने का दावा था। खजाना अभी भी भर रहा है, पंजाब का नहीं, बल्कि आम आदमी पार्टी के नेताओं का

Share This Article
Leave a comment