बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आए शनि सेना सेवार्थ ट्रस्ट और शनि कृपा मूर्ति ईशु जी महाराज वेलफेयर सोसायटी, 1 से 5 सितंबर तक बांटी राहत सामग्री व चिकित्सा सुविधाएं

timestampe=1757128974

पंजाब ब्यूरो:- पंजाब में आई बाढ़ से जहां लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं गांव देहात के निवासियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इस कठिन परिस्थिति को देखते हुए शनि सेना सेवार्थ ट्रस्ट रजि. और शनि कृपा मूर्ति ईशु जी महाराज वेलफेयर सोसायटी रजि. ने सेवा की जिम्मेदारी उठाई और 1 से 5 सितंबर तक जालंधर, शाहकोट, गीदड़ पिंडी और लाडोवाल के बाढ़ प्रभावित ग्रामीण इलाकों में जाकर चिकित्सा सुविधाएं, दवाएं और आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई। सी.एच.ओ. दीपिका ग्रेवाल और उनकी मेडिकल टीम ने शाहकोट-नकोदर क्षेत्र के कई गांवों में पहुंचकर मरीजों का इलाज किया और दवाइयां वितरित कीं। इस दौरान संस्था की ओर से 200 तिरपाल, 100 छाते, 100 बरसाती, 200 राशन के पैकेट, जरूरी दवाइयां और सुखी खाद्य सामग्री बांटी गई। शनि कृपा मूर्ति ईशु जी महाराज ने बताया कि यह सेवा सभी भक्तों और ट्रस्ट मेंबरों के सहयोग से लगातार जारी है, ताकि प्रभावित परिवारों तक समय पर राहत पहुंच सके। उन्होंने धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक संगठनों से भी अपील की कि वे इस कठिन समय में गरीब और पीड़ित लोगों की मदद के लिए आगे आएं। ईशु जी महाराज ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए हम सभी को सहयोग और धैर्य बनाए रखना होगा, क्योंकि बाढ़ का पानी उतर जाने के बाद और भी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। विशेषज्ञों के अनुसार पानी कम होने के बाद मच्छरों, डायरिया, मलेरिया और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है, जिसके लिए अभी से तैयारी जरूरी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ट्रस्ट और सोसायटी आगे भी इसी तरह एकजुट होकर हर संभव मदद उपलब्ध कराते रहेंगे।

Share This Article
Leave a comment