जम्मू से उत्तर प्रदेश के लिए जा रहे तेल टैंकर में पेट्रोल-डीजल नहीं बल्कि नौ जिंदा गाय

कीरतपुर। साहिब जम्मू से उत्तर प्रदेश के लिए जा रहे तेल टैंकर को पंजाब में रोका गया। पंजाब के कीरतपुर साहिब में एक्साइज विभाग ने तलाशी लेने के लिए तेल टैंकर को रोका तो टैंकर में सवार चालक और परिचालक मौके से भाग गए। टैंकर की तलाशी ली गई तो अधिकारियों के होश उड़ गए। क्योंकि टैंकर में पेट्रोल या डीजल नहीं बल्कि ठूंस-ठूंस कर गोवंश भरे हुए थे। आरोपी टैंकर चालक जाफर अली (जम्मू) और सहचालक असलम (सहारनपुर) भागने में सफल हो गए। टैंकर को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। एक्साइज विभाग को कीरतपुर और हिमाचल प्रदेश के स्वारघाट के बीच गरा मोड़ में जब एक तेल टैंकर जांच के दौरान रोका तो उसमें से डीजल के बजाय 9 गायों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। अधिकारियों ने टैंकर चालक को जांच के लिए रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने वाहन रोकने के बजाय तेज रफ्तार में भगाना शुरू कर दिया। कुछ ही दूरी पर उसका संतुलन बिगड़ गया और टैंकर सड़क किनारे नाली में फंस गया।

शातिर तरीके से मॉडिफाई किया था टैंकर, खिड़की नुमा दरवाजा मिला

शक होने पर राज्य कर व आबकारी विभाग ने टैंकर की गहनता से जांच की गई, तो अधिकारियों के भी होश उड़ गए। टैंकर के अंदर तेल के बजाय लगभग 9 गोवंश भरे हुए थे। जांच में खुलासा हुआ कि टैंकर को बेहद शातिर तरीके से मॉडिफाई किया गया था। पिछले हिस्से को काटकर उसमें खिड़की नुमा छिपा दरवाजा तैयार किया गया था, जिसे बाहर से पहचान पाना मुश्किल था।

रैकेट की तह तक जाने के लिए जांच शुरू

इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर को कब्जे में लेकर सभी गोवंश को सुरक्षित जकात गोशाला में पहुंचाया गया। फिलहाल स्वारघाट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे रैकेट की तह तक जाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। राज्य कर व आबकारी विभाग के अनुसार इस टैंकर को इंडियन ऑयल टैंकर के पैटर्न पर तैयार किया गया था। समाजसेवी मान सिंह धीमान ने कहा कि यह मामला न केवल कानून की धज्जियां उड़ाने वाला है, बल्कि पशु क्रूरता की शर्मनाक तस्वीर भी पेश करता है।

Share This Article
Leave a comment