ऑस्ट्रेलिया ने भारत की हार के बाद सुनील गावस्कर का अपमान :  कर दिया ये कांड

Sunil Gavaskar Sydney: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत की हार के बाद सुनील गावस्कर का अपमान कर दिया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्रॉफी देने के लिए गावस्कर को इनवाइट नहीं किया.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को टेस्ट सीरीज में 3-1 से हरा दिया। पांच मैचों की सीरीज का एक मैच ड्रॉ हुआ था. टीम इंडिया की हार के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक निराशजनक काम कर दिया। यह सीरीज एलन बॉर्डर और सुनील गावस्कर के नाम पर है, लेकिन ट्रॉफी देते वक्त क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गावस्कर को इनवाइट नहीं किया। उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया. जब मामला उठा तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी गलती मानी।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में खेला गया। टीम इंडिया को इस मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद ट्रॉफी देने के लिए प्रजेंटेशन सेरेमनी आयोजित हुई, लेकिन इस सेरेमनी में सिर्फ एलन बॉर्डर दिखाई दिए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर को आमंत्रित नहीं किया था। यह सीरीज बॉर्डर और गावस्कर के नाम पर है, लेकिन ट्रॉफी के लिए आयोजित सेरेमनी में सिर्फ बॉर्डर को आमंत्रित किया गया।

ट्रॉफी सेरेमनी के दौरान बाउंड्री लाइन के पास खड़े थे गावस्कर –

ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद कप्तान पैट कमिंस को ट्रॉफी दी गई. इस दौरान बॉर्डर ने उन्हें ट्रॉफी दी, जबकि भारतीय दिग्गज गावस्कर बाउंड्री लाइन के पास खड़े थे. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक गावस्कर ने इस मामले पर कहा, ”मुझे प्रजेंटेशन को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया.”

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मानी गलती –

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गावस्कर को आमंत्रित न करने को लेकर अपनी गलती मान ली है. बोर्ड ने कहा, ”हम इस बात को मानते हैं कि एलन बॉर्डर के साथ-साथ सुनील गावस्कर भी स्टेज पर होते तो ज्यादा बेहतर होता।” रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि यह प्लान के मुताबिक हुआ है। दरअसल तय यह हुआ था कि भारत जीतता है तो गावस्कर ट्रॉफी देंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया जीतता है तो बॉर्डर ट्रॉफी देंगे।

Share This Article
Leave a comment