रूसी का यूक्रेन पर बड़ा हमला, 500 से ज्यादा ड्रोन और कई मिसाइलें दागी

World will hold Russia accountable for unprovoked attack on Ukraine.(photo: @mod_russia )

रूसी सेना ने यूक्रेन पर कल रात में बड़े पैमाने पर हवाई हमला किया, जिसमें ऊर्जा और परिवहन ढांचे को निशाना बनाया गया।

 

 

सितंबर 04, नई दिल्ली:- रूसी सेना ने यूक्रेन पर कल रात में बड़े पैमाने पर हवाई हमला किया, जिसमें देशभर में ऊर्जा और परिवहन ढांचे को निशाना बनाया गया। यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि 500 से ज्यादा ड्रोन और कई मिसाइलें दागी गईं, जिनमें कीव, ल्वीव और वोलिन सहित 9 क्षेत्रों में 14 ठिकानों को निशाना बनाया गया।

 

 

 

यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि उसने 430 ड्रोन और 21 मिसाइलों को रोका है। मध्य किरोवोहराद क्षेत्र में ज़्नामियांका के प्रमुख रेल केंद्र पर हुए हमले के बाद चार रेलकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 28 घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। संघर्ष के बीच हाल के महीनों में रूस का का यूक्रेन पर यह सबसे बड़े समन्वित हवाई हमलों में से एक है।

 

 

Share This Article
Leave a comment