आईपीएल फाइनल कल-अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट्स का किराया 25 हजार: नरेंद्र मोदी स्टेडियम की 80 हजार सीटें ऑनलाइन बिकीं

रात 12.30 बजे तक चलेंगी मेट्रो

अहमदाबाद। IPL का फाइनल मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल की क्लोजिंग सेरेमनी की थीम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ होगी। कार्यक्रम में तीनों सेनाओं के प्रमुखों को इनवाइट किया गया है। हालांकि, अब तक इनके ऑफिस से सेरेमनी शामिल होने की पुष्टि नहीं हुई है। पूरे स्टेडियम को तिरंगे रंग की लाइट से सजाया जाएगा और इस दौरान सिंगर शंकर महादेवन का लाइव कॉन्सर्ट होगा।

उधर, सोमवार को दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई और चंडीगढ़ से अहमदाबाद आने वाली फ्लाइट्स का किराया 25 हजार तक पहुंच गया है। सामान्य दिनों में यह किराया 3500 से 5000 तक रहता है। इसी तरह, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 80 हजार टिकट बिक चुके हैं। अहमदाबाद स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता 1.32 लाख है। 25,000 सीटें रिजर्व रखी गई हैं

BCCI सेक्रेटरी सचिव देवजीत सैकिया ने कहा

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए हमने सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह के साथ-साथ अन्य सेना प्रमुखों, अधिकारियों और जवानों को अहमदाबाद में IPL फाइनल मैच देखने के लिए आमंत्रित किया है।
धर्मशाला स्टेडियम में 8 मई को पंजाब-दिल्ली का मैच हो रहा था। 10.1 ओवर का खेल हो चुका था, तभी सुरक्षा कारणों से मैच रद्द कर दिया गया। स्टेडियम में ब्लैकआउट कर दिया गया।

समापन समारोह हमारे सैनिकों को समर्पित BCCI-सैकिया

देश के सशस्त्र बलों की बहादुरी, साहस और निस्वार्थ सेवा को सलाम करता है। सेना के प्रति आभार के प्रतीक के रूप में हमने समापन समारोह सशस्त्र बलों को समर्पित करने और हमारे नायकों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। भले ही क्रिकेट एक राष्ट्रीय जुनून रहा है, लेकिन हमारे राष्ट्र की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा से बढ़कर कुछ भी नहीं है।

दिल्ली-अहमदाबाद हवाई किराया 25 हजार तक पहुंचा

सोमवार को दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई और चंडीगढ़ से अहमदाबाद आने वाली फ्लाइट्स का किराया 25 हजार तक पहुंच गया है। सामान्य दिनों में यह किराया 3500 से 5000 तक रहता है। इतना ही नहीं, फाइनल मैच के अगले दिन (बधवार) भी मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु के लिए सुबह की फ्लाइट का किराया 30 हजार तक पहुंच गया है। दोपहर 12 बजे से पहले बेंगलुरु के लिए कुल पांच उड़ानें हैं, जिनमें से केवल 2 उड़ानों में कुछ सीटें बची हैं। इनका भी हवाई किराया 12 हजार रुपए से बढ़कर 30 हजार पर जा पहुंचा है।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 80 हजार टिकट बिके, 25,000 सीटें रिजर्व रहेंगी

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस फाइनल मैच के लिए 80,000 टिकट ऑनलाइन बिक चुके हैं। इसमें 25,000 टिकट निःशुल्क रहेंगे। ये क्रिकेट बोर्ड सहित अन्य संगठनों को दिए जाएंगे। इसके अलावा सीटें सैन्यकर्मियों के लिए भी रिजर्व रखी गई हैं।

रात 12.30 बजे तक चलेंगी मेट्रो

3 मार्च को मेट्रो सेवाएं नियमित समय से ज्यादा रात 12.30 बजे तक चलेंगी। मेट्रो यात्रियों की सुविधा के लिए जीएमआरसी ने आईपीएल मैच के दिन वापसी यात्रा के लिए एक विशेष पेपर टिकट पेश किया है। इसी टिकट से ही यात्रा करने की अनुमति होगी।

ये पेपर टिकट मैच के दिन क्रॉस रोड, अपैरल पार्क, कालूपुर, ओल्ड हाईकोर्ट, थलतेज, मोटेरा, साबरमती, रानिप, वडाज और जीवराज मेट्रो स्टेशनों से एडवांस भी खरीदे जा सकते हैं। इसका प्रति व्यक्ति 50 रुपए किराया होगा।

Share This Article
Leave a comment