रात 12.30 बजे तक चलेंगी मेट्रो
उधर, सोमवार को दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई और चंडीगढ़ से अहमदाबाद आने वाली फ्लाइट्स का किराया 25 हजार तक पहुंच गया है। सामान्य दिनों में यह किराया 3500 से 5000 तक रहता है। इसी तरह, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 80 हजार टिकट बिक चुके हैं। अहमदाबाद स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता 1.32 लाख है। 25,000 सीटें रिजर्व रखी गई हैं
BCCI सेक्रेटरी सचिव देवजीत सैकिया ने कहा
समापन समारोह हमारे सैनिकों को समर्पित BCCI-सैकिया
देश के सशस्त्र बलों की बहादुरी, साहस और निस्वार्थ सेवा को सलाम करता है। सेना के प्रति आभार के प्रतीक के रूप में हमने समापन समारोह सशस्त्र बलों को समर्पित करने और हमारे नायकों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। भले ही क्रिकेट एक राष्ट्रीय जुनून रहा है, लेकिन हमारे राष्ट्र की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा से बढ़कर कुछ भी नहीं है।
दिल्ली-अहमदाबाद हवाई किराया 25 हजार तक पहुंचा
सोमवार को दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई और चंडीगढ़ से अहमदाबाद आने वाली फ्लाइट्स का किराया 25 हजार तक पहुंच गया है। सामान्य दिनों में यह किराया 3500 से 5000 तक रहता है। इतना ही नहीं, फाइनल मैच के अगले दिन (बधवार) भी मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु के लिए सुबह की फ्लाइट का किराया 30 हजार तक पहुंच गया है। दोपहर 12 बजे से पहले बेंगलुरु के लिए कुल पांच उड़ानें हैं, जिनमें से केवल 2 उड़ानों में कुछ सीटें बची हैं। इनका भी हवाई किराया 12 हजार रुपए से बढ़कर 30 हजार पर जा पहुंचा है।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 80 हजार टिकट बिके, 25,000 सीटें रिजर्व रहेंगी
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस फाइनल मैच के लिए 80,000 टिकट ऑनलाइन बिक चुके हैं। इसमें 25,000 टिकट निःशुल्क रहेंगे। ये क्रिकेट बोर्ड सहित अन्य संगठनों को दिए जाएंगे। इसके अलावा सीटें सैन्यकर्मियों के लिए भी रिजर्व रखी गई हैं।

रात 12.30 बजे तक चलेंगी मेट्रो
3 मार्च को मेट्रो सेवाएं नियमित समय से ज्यादा रात 12.30 बजे तक चलेंगी। मेट्रो यात्रियों की सुविधा के लिए जीएमआरसी ने आईपीएल मैच के दिन वापसी यात्रा के लिए एक विशेष पेपर टिकट पेश किया है। इसी टिकट से ही यात्रा करने की अनुमति होगी।
ये पेपर टिकट मैच के दिन क्रॉस रोड, अपैरल पार्क, कालूपुर, ओल्ड हाईकोर्ट, थलतेज, मोटेरा, साबरमती, रानिप, वडाज और जीवराज मेट्रो स्टेशनों से एडवांस भी खरीदे जा सकते हैं। इसका प्रति व्यक्ति 50 रुपए किराया होगा।


