फगवाड़ा। पंजाब के फगवाड़ा में करीब 10 से ज्यादा गुंडों ने एक युवक को बुरी तरह से डंडों से पीटा और उसका वीडियो बना लिया। इस मामले में कपूरथला के फगवाड़ा में पुलिस ने जांच के बाद 5 बाई नाम और 15 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
नामजद किए गए आरोपियों में सुक्ख बसरा, पंकज, अनमोल वालिया, शिवम पुरी, हरमन सभी निवासी फगवाड़ा (कपूरथला) हैं। फिलहाल मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस का दावा है कि जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
फगवाड़ा के शास्त्री नगर पीडि़त कपिश (19) ने कहा- 2 जून को लगभग 07.40 बजे शाम वह अपनी दुकान के बाहर खड़ा था। इस दौरान कुछ नौजवान तीन गाडय़िों में सवार होकर आए। पीड़ित ने कहा- गाड़ी से उतरे तो उसकी डंडो से पिटाई करनी शुरू कर दी। इस दौरान हरमन नामक नौजवान ने उसके सिर और मुंह पर डंडों कई वार किए। जिसके बाद वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।
इस दौरान हमलावारों ने मिलकर लोहे के खंड़े, बेसबॉल बैट सहित अन्य डंडों से उस पर एक के बाद एक वार करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने वार कर करके युवक को अधमरा कर दिया। जब शोर मचा तो लोग इक_ा होना शुरू हो गए थे। जिसके बाद तुरंत आरोपी मौका पाकर फरार हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों के साथ पीडि़त के पिता वरिंदर पाल ने जख्मी हालत में कपिश को उपचार के लिए सिविल अस्पताल फगवाड़ा में भर्ती करवाया। वहीं थाना सिटी फगवाड़ा के एएसआई सुनिल कुमार ने पीड़ित के बयानों पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। परिवार ने कहा- पुलिस ने एफआईआर में मुख्यारोपी का नाम नहीं
डाला है।


