पंजाब कांग्रेस ने 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां की शुरू:  पहले चरण में 117 विधानसभा हलकों के कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए

चंडीगढ़।  पंजाब कांग्रेस ने साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। पहले चरण में 117 विधानसभा हलकों के कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं। काफी समय से इसकी तैयारी चल रही थी।

इनकी नियुक्ति से पहले सभी हलकों का पार्टी प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और सीनियर नेताओं ने दौरा किया था और सभी हलकों से फीडबैक लिया गया है। इसके बाद अब तैनाती की गई है। वहीं, पार्टी की कोशिश है कि जो लंबे समय से लोग पार्टी की सेवा कर रहे हैं, उन्हें ही कमान सौंपी जाएगी। पार्टी के महासचिव संदीप संधू की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं।

आदेश की कॉपी

 

 

 

Share This Article
Leave a comment