दिनदहाड़े तेजधार हथियारों के बल पर लुटेरों ने फ्लिपकार्ट कंपनी के कर्मचारी से 1.50 लाख लूटे

वारदात के बाद मामले की जानकारी देता हुआ पीड़ित फ्लिपकार्ट कर्मचारी।
जालंधर । पंजाब के जालंधर जिले में दिनदहाड़े तेजधार हथियारों के बल पर लुटेरों ने फ्लिपकार्ट कंपनी के कर्मचारी पर हमला कर करीब डेढ़ लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए। इसे लेकर थाना आदमपुर की पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है। फिलहाल पुलिस ने एरिया के सीसीटीवी खंगाल रही है, जिससे पता चल सके कि उक्त आरोपी कहां से आए और किस साइड पर फरार हुए हैं।

आदमपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम रोड शिवपुरी के पास फ्लिपकार्ट कंपनी में काम करने वाले युवक ये वारदात हुई। आदमपुर के गांव दोहरे के रहने वाले मनप्रीत सिंह ने कहा- वह फ्लिपकार्ट कंपनी में काम करता है और हर रोज की तरह वह दुकानों से पैसे इकट्ठा कर रहा था।

दातर से हमला कर किया जख्मी

जब वह आदमपुर शिवपुरी रोड के पास पहुंचा तो बाइक पर सवार 2 नकाबपोश लुटेरों ने उसे घेर लिया और उसके हाथ पर दातर (तेज धार हथियार) से हमला कर उसे घायल कर दिया। आरोपियों ने आते ही उससे पैसे लूट लिए और वहां से फरार हो गए। दावा है कि आरोपियों द्वारा फायरिंग भी की गई थी।

आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा-डीएसपी 

आदमपुर के डीएसपी कुलवंत सिंह ने कहा- पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही इन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही डीएसपी कुलवंत ने कहा- क्राइम सीन पर गोली चलने जैसी कोई बात फिलहाल सामने नहीं आई है। अपने तौर पर फिर भी मामले की जांच आदमपुर थाने की पुलिस द्वारा की जा रही है। जल्द सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं।

Share This Article
Leave a comment