गौरतलब है कि इतनी भीषण गर्मी 13 साल बाद पड़ रही है। इससे पहले 1 जून 2012 को अमृतसर में 47.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था। वहीं चंडीगढ़ का तापमान भी 44 डिग्री पर पहुंच गया है। इसके साथ ही राज्य में बिजली की मांग भी बढ़कर 16,249 मेगावाट हो गई है।
राज्य में ऐसी रहेगी मौसम की स्थिति
चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक आज अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फरीदकोट, बठिंडा, फाजिल्का, मुक्तसर और मानसा में लू चलेगी। वहीं, रातें भी गर्म रहेंगी। इसके अलावा, गुरदासपुर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, बरनाला, मोगा, संगरूर, पटियाला, मोहाली और फतेहगढ़ साहिब में भी लू चलने की संभावना है।
बिजली की डिमांड 16,249 मेगावाट पहुंची
राज्य में हीट वेव और धान की खेती की वजह से बिजली की मांग में काफी वृद्धि हुई है। बिजली की मांग 16,249 मेगावाट तक पहुंच गई है, जिसमें 625 मेगावाट की बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को यह मांग 15,624 मेगावाट दर्ज की गई थी। मंगलवार को बिजली की मांग ने पिछले दो साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 2023 में 10 जून को बिजली की अधिकतम मांग 9,790 मेगावाट थी, जबकि 2024 में यह 11,509 मेगावाट रही। पिछले साल जून में सबसे ज्यादा मांग 29 जून को 16,089 मेगावाट दर्ज की गई थी। वरकॉम के पास 16,900 मेगावाट बिजली की मांग को पूरा करने की व्यवस्था है। इसके बाद पावर कट लगने की संभावना हो सकती है।
पंजाब में आज का मौसम
अमृतसर- आज आसमान साफ रहेगा। धूप चमकेगी और तापमान में बढ़ोतरी होगी। तापमान 29 से 45 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।
जालंधर- आज आसमान साफ रहेगा। धूप चमकेगी और तापमान में बढ़ोतरी होगी। तापमान 27 से 43 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।
लुधियाना- आज आसमान साफ रहेगा। धूप चमकेगी और तापमान में बढ़ोतरी होगी। तापमान 28 से 45 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।
पटियाला- आज आसमान साफ रहेगा। धूप चमकेगी और तापमान में बढ़ोतरी होगी। तापमान 29 से 44 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।
मोहाली- आज आसमान साफ रहेगा। धूप चमकेगी और तापमान में बढ़ोतरी होगी। तापमान 29 से 42 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।


