दिल्ली में रह रहे अवैध बांग्लादेशियों पर लगातार एक्शन जारी है। दिल्ली पुलिस ने दक्षिण पश्चिम जिला में अवैध रूप से रह रहे 17 बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया है।
जून 19, नई दिल्ली:- दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को लेकर दिल्ली पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। दिल्ली पुलिस की दक्षिण पश्चिम जिला में अवैध रूप से रह रहे 17 बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया है। अवैध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार करने के बाद उनको वापस भेजने के लिए निर्वासन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस दिशा में विशेष अभियान और संयुक्त निरीक्षण पूरे जिले में चलाए जा रहे हैं। स्थानीय थानों और विशेष इकाइयों के अधिकारियों की टीमों को तैनात कर गहन जांच और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम जिले की एडिशनल डीसीपी ऐश्वर्या सिंह ने बताया कि 17 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। ये लोग जंगल के रास्ते और एक्सप्रेस ट्रेनों के माध्यम से भारत में आये थे और अवैध रूप से यहां रह रहे थे। हिरासत में लिए गए अवैध बांग्लादेशियों में एक गर्भवती महिला भी पकड़ी गई थी, जिसने बच्चे को जन्म दिया है।


