टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा, कल से खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत शुक्रवार को हेडिंग्ले से हो रही है। शुभमन गिल पहली बार विदेश में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। भारत ने पिछली बार इंग्लैंड में 2007 में टेस्ट सीरीज जीती थी।

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा। यह सीरीज शुभमन गिल की कप्तानी में खेली जा रही है।  पहला टेस्ट 20 से 24 जून के बीच होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट एजबेस्टन में 2 से 6 जुलाई, तीसरा लॉर्ड्स में 10 से 14 जुलाई, चौथा ओल्ड ट्रैफर्ड में 23 से 27 जुलाई और आखरी मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त तक केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा।

भारत ने इंग्लैंड में पिछली टेस्ट सीरीज 2007 में जीती थी। उस समय राहुल द्रविड़ कप्तान थे। अब तक दोनों देशों के बीच 136 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें इंग्लैंड ने 51, भारत ने 35 मुकाबले जीते हैं और 50 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment