गुरदासपुर। पंजाब के गुरदासपुर में नकाबपोश बदमाशों ने एक घर पर दनादन फायरिंग की। जिस घर पर गोलाबारी की घटना हुई है वह एक ट्रैवल एजेंट का घर है। हालांकि बदमाश फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। इस घटना में घर पर मौजूद परिवार के लोग बाल-बाल बच गए।
थाना काहनूवान के अधीन गांव सठियाली में मंगलवार की देर रात बाइक सवार अज्ञात युवकों ने ट्रैवल एजेंट सूरज मसीह के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। परिवार के लोग तो बच गए, लेकिन इस घटना से पूरा परिवार सहमा हुआ है। गांव में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी काहनूवान कुलविंदर सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सूरज मसीह की पत्नी शिवानी ने बताया कि उसका पति ट्रैवल एजेंट का काम करता है। घर में वह अपनी छोटी बच्ची और कुछ परिवारिक सदस्यों के साथ थी। वह परिवार के साथ बातें कर रह रहे थे कि रात करीब 11 बजे अचानक से गोलियां चलने की आवाज सुनकर वह बाहर आई तो देखा कि एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार थे, जिन्होंने मुंह बंधे हुए थे। गोलियां चलाने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। शिवानी ने बताया कि उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है। कुछ दिन पहले भी ऐसे ही उनके घर के पास फायरिंग होने की घटना हुई थी।



