प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने स्वतंत्रता सेनानी शहीद उधम सिंह को उनके बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि दी। दोनों नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उनकी वीरता, बलिदान और देशभक्ति को याद करते हुए उन्हें युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया
जुलाई 31, नई दिल्ली: – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्वतंत्रता सेनानी शहीद उधम सिंह को उनके बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि दी। दोनों नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिए अपने संदेश साझा किए।
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा
“भारत माता के अमर सपूत शहीद उधम सिंह को उनके बलिदान दिवस पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। उनकी देशभक्ति और बहादुरी की गाथा देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बनी रहेगी।”
गृह मंत्री अमित शाह ने भी उधम सिंह के योगदान को याद करते हुए लिखा कि वे स्वाभिमान और स्वतंत्रता के लिए आजीवन समर्पित रहे। जलियांवाला बाग नरसंहार से आहत होकर उन्होंने इंग्लैंड जाकर उसका प्रतिशोध लिया।
उन्होंने आगे कहा कि गदर पार्टी के माध्यम से उधम सिंह ने विदेशों में बसे भारतीयों के बीच देशभक्ति की भावना को जगाया। उनकी वीरता, साहस और बलिदान ने आज़ादी की लड़ाई को और तेज़ किया।
अमित शाह ने उन्हें “वीरता और साहस की प्रतिमूर्ति” बताते हुए कहा कि वे युवाओं को देशहित को सर्वोपरि रखने की प्रेरणा देते रहेंगे।
शहीद उधम सिंह को 31 जुलाई 1940 को लंदन में फांसी दी गई थी।


