जालंधर। कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने अपराधियों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए स्नैचिंग की वारदात में शामिल तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर-2 की टीम ने कमिश्नर ऑफ पुलिस जालंधर के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई करते हुए उन आरोपियों को पकड़ा, जिन्होंने 5 अगस्त 2025 की शाम को साइकिल सवार राज कुमार से ₹2,000 नकद से भरा पर्स छीन लिया था। शिकायत के आधार पर 6 अगस्त को एनडीपीएस एक्ट की धारा 304(2) के तहत एफआईआर नंबर 99 दर्ज की गई थी।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता का इस्तेमाल करते हुए 9 अगस्त को तीनों आरोपियों को वारदात में इस्तेमाल सफेद एक्टिवा स्कूटी (PB08CD2446) सहित गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान शुभम उर्फ अंजू उर्फ कामजाबा, प्रदीप कुमार उर्फ काकू और सौरवजीत उर्फ साबी के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि शुभम पर पहले से तीन और सौरवजीत पर दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। कमिश्नर ऑफ पुलिस ने कहा कि जालंधर पुलिस ऐसे आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी ताकि शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।


