अखंड केसरी ब्यूरो :- लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दो दिन के दौरे पर हैं… लेकिन उनका यह दौरा विवादों में घिर गया है…दरअसल रायबरेली में राहुल के दौरे को लेकर सपा कार्यकर्ता ने विवादित पोस्टर लगाया …पोस्टर में राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव को भगवान की त्रिमूर्ति ब्रह्मा-विष्णु-महेश के तौर पर दिखाया गया है …. तो उधर पीएम मोदी की मां पर की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ राहुल गांधी के काफिले के रास्ते में धरने पर बैठ गए, राहुल वापस जाओ के नारे लगाए…विरोध प्रदर्शन के चलते राहुल का काफिला करीब 1 किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया…इस दौरान पुलिस मंत्री दिनेश सिंह को उठाने पहुंची तो बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ धक्कामुक्की भी हुई….



