फाजिल्का । फाजिल्का के सलेमशाह रोड से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है, जहां हथियारबंद युवकों ने एक दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। जानकारी के अनुसार, युवक हथियारों के साथ आए और उन्होंने दुकान के शीशे तथा सामान को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित दुकानदार सज्जन ने बताया कि उसका हमलावरों के साथ किसी पुराने मामले को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते युवक अचानक दुकान पर पहुंचे और हमला बोल दिया। हालांकि सज्जन ने समझदारी दिखाते हुए पीछे बने केबिन में खुद को बंद कर लिया, जिससे उसकी जान बच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल, सभी हमलावर मौके से फरार बताए जा रहे हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।



