लुधियाना। भारत-पाकिस्तान का आज (रविवार) रात 8 बजे दुबई में क्रिकेट मैच है। एशिया कप टी-20 मैच को लेकर लुधियाना के लोगों में भी कुछ खास उत्साह नहीं है। इस बार बहुत कम इलाकों में डिजिटल स्क्रीन लगाई जा रही है। शहर में किप्स मार्केट में भारत-पाकिस्तान मैच दौरान 50X20 फीट की सबसे बड़ी डिजिटल स्क्रीन लगाई जाती थी, लेकिन आज ये स्क्रीन नहीं लगाई जाएगी। शहर के पब और बार भी रूटीन में चलते नजर आएंगे। अमूमन जिस तरह से भारत-पाकिस्तान के मैच होने पर ढाबों या होटलों पर लोगों को आकर्षित करने के लिए ऑफर दिए जाते थे, इस बार किसी तरह का कोई आफर नहीं है।
22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम में मारे थे यात्री
दरअसल, 22 अप्रैल को पहलगाम में यात्रियों को उनका धर्म पूछ कर आतंकियों ने मौत के घाट उतारा था। 26 लोगों की शहादत के बाद सेना ने आपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब भी दिया था, लेकिन आज भी लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है।
किप्स मार्केट में नहीं लगेगी डिजिटल स्क्रीन
जानकारी देते हुए सराभा नगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के सचिव दविंदर सिंह ने कहा कि हमेशा किसी भी टीम के साथ भारत का क्रिकेट मैच होता है तो हमारे मार्केट में डिजिटल स्क्रीन लगाई जाती रही है, लेकिन आज भारत-पाकिस्तान का मैच है इस कारण स्क्रीन नहीं लगाई जा रही। पाकिस्तान के खिलाफ लोगों में गुस्सा है। यदि सेमीफाइनल या फाइनल में भारत का मुकाबला किसी अन्य देश से होता है तो स्क्रीन जरूर लगाएंगे, लेकिन यदि पाकिस्तान से होता है तो स्क्रीन नहीं लगाई जाएगी।



