जालंधर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कुख्यात नशा तस्कर की ₹52.86 लाख की संपत्ति जब्त

जालंधर, 21 सितंबर: नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस कमिश्नर श्रीमती धनप्रीत कौर के नेतृत्व में पुलिस ने कुख्यात नशा तस्कर की कुल ₹52,86,286 की चल-अचल संपत्ति जब्त कर ली है। पुलिस कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि एफआईआर नंबर 122 दिनांक 20.05.2025, एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 21(सी)/27-ए के तहत थाना डिवीजन नंबर 8, जालंधर में दर्ज हुई थी, जिसमें आरोपी बरिंदर सिंह उर्फ बब्बू पुत्र श्री देविंदर सिंह निवासी न्यू अमर नगर, जालंधर को 1 किलो हेरोइन के साथ पकड़ा गया था। वर्तमान में आरोपी फगवाड़ा के सुखमनी एन्क्लेव, बंगा रोड, मकान नंबर 38 में रह रहा था।

जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि आरोपी ने नशे के पैसों से संपत्ति और वाहन खरीदे थे। इसके बाद पुलिस ने संपत्ति जब्ती की कार्रवाई शुरू की और सक्षम प्राधिकारी से मंजूरी मिलने पर उक्त संपत्तियों को जब्त कर लिया गया। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जब्त संपत्तियों में ₹35,80,000 मूल्य का मकान (भूमि व निर्माण सहित) और ₹17,06,286 मूल्य की हुंडई क्रेटा (पर्ल ब्लैक) कार शामिल है। कुल मिलाकर जब्त की गई संपत्ति का मूल्य ₹52,86,286 आंका गया है।

श्रीमती धनप्रीत कौर ने दोहराया कि शहर से नशे की इस बुराई को पूरी तरह खत्म करना पुलिस का दृढ़ संकल्प है और नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने साफ किया कि नशे के पैसों से अर्जित कोई भी संपत्ति या वाहन जब्त कर लिया जाएगा ताकि समाज को इस घिनौने अपराध से मुक्त किया जा सके।

Share This Article
Leave a comment