अजनाला से दिल दहला देने वाली वारदात सीसीटीवी में कैद :  पुरानी रंजिश के चलते दो नौजवानों पर बेरहमी से हमला,  एक युवक गंभीर रूप से घायल

अमृतसर। अमृतसर के अजनाला से दिल दहला देने वाली घटना की CCTV सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। पुरानी रंजिश के चलते दो नौजवानों पर बेरहमी से हमला किया गया। एक युवक ने लोहे की रॉड से दोनों युवकों पर वार किए, जिसमें युवक परमजीत सिंह की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। CCTV बीते शनिवार का है जब जे घटना हुई। आज जब जे CCTV सामने आया तो परिवार वालों ने भी मीडिया से बात कि और जानकारी दी।

रॉड से वार करते युवक का CCTV - Dainik Bhaskar
रॉड से वार करते युवक का CCTV

पिता गुरमीत सिंह ने बताया

घायल युवक के पिता गुरमीत सिंह ने बताया कि पुरानी दुश्मनी के चलते उनके बेटे पर जानलेवा हमला किया गया। वे पुलिस प्रशासन से माँग कर रहे हैं कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमले के दौरान एक युवक के सिर पर लोहे की रॉड से इतना जोरदार वार किया गया कि वह मौके पर ही बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने बताया कि सिर में गंभीर चोट लगने के कारण युवक को होश नहीं आ रहा और वह जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है।

CCTV में पुरी घटना कैद

घटना पास की दुकानों और घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि हमलावर कितनी बेरहमी से हमला कर रहे हैं। फुटेज सामने आने के बाद यह मामला अब शहर भर में चर्चा का विषय बन गया है। लोग खुलेआम कह रहे हैं कि इस तरह की घटनाएं कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं।

एसएचओ हरचंद सिंह ने जानकारी दी

थाना अजनाला के एसएचओ हरचंद सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस के ध्यान में जब ​​जब ही मामला पहुंचा सीसीटीवी सामने आई तब ही तुरंत जाँच शुरू कर दी ​है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

Share This Article
Leave a comment