तरनतारन में अस्पताल पर फायरिंग: बाइक सवार 2 बदमाशों ने की वारदात

तरनतारन। पंजाब के तरनतारन जिले के भिखीविंड कस्बे में फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला मंदिर वाला बाजार में स्थित चोपड़ा अस्पताल का है, जहां आज बाइक सवार दो बदमाशों ने अचानक गोलियां चला दीं।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने अस्पताल के बाहर पहुंचते ही फायरिंग शुरू कर दी और मौके से फरार हो गए। हालांकि, इस घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है।

चोपड़ा अस्पताल पर फायरिंग करके भागते बाइक सवार बदमाश। - Dainik Bhaskar

चोपड़ा अस्पताल पर फायरिंग करके भागते बाइक सवार बदमाश।

मौके पर पहुंचे डीएसपी प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि इस घटना के पीछे गैंगस्टर प्रभ दासूवाल का हाथ है। उन्होंने कहा कि प्रभ दासूवाल विदेश में बैठकर युवाओं को गुमराह कर रहा है और फिरौती वसूलने के लिए ऐसे हमलों की साजिश रच रहा है। उसके खिलाफ पहले भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं और कानूनी कार्रवाई जारी है।

अस्पताल की सीढ़ियों से बुलेट निकालने की कोशिश करते हुए पुलिस कर्मचारी।
अस्पताल की सीढ़ियों से बुलेट निकालने की कोशिश करते हुए पुलिस कर्मचारी।

DSP ने युवाओं से की अपील

डीएसपी प्रीतिंदर सिंह ने नौजवानों से अपील की है कि वे ऐसे अपराधों से दूर रहें और गलत राह पर चलने से बचें। उन्होंने कहा कि “इस रास्ते का अंजाम बेहद बुरा होता है । वही कहा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई है।

Share This Article
Leave a comment