प्रवासियों के बीच हुए खूनी झगड़े ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल: पत्नी से छेड़छाड़ पर प्रवासी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

अमृतसर। अमृतसर के अटारी हलके के चिच्चा गांव में प्रवासियों के बीच हुए खूनी झगड़े ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। डीएसपी लखविंदर सिंह कलेर के अनुसार, देर रात सूचना मिली कि गांव में रहने वाले प्रवासी राकेश कुमार ने दूसरे प्रवासी राजकुमार की हत्या कर दी, और उसके पिता भैरो प्रसाद को भी गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

पुलिस के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब गांव के जमींदार हरिंदर सिंह राकेश कुमार को धान की ट्रॉली लेकर अनाज मंडी ले गए थे। उसी दौरान राकेश की पत्नी ने उसे फोन कर बताया कि राजकुमार उसे परेशान करता है। यह सुनते ही राकेश कुमार गुस्से में ट्रैक्टर लेकर तुरंत गांव लौट आया और राजकुमार पर कई (खुटी) से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि राजकुमार के पिता पर भी हमला किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, स्थिति को काबू में किया और आरोपी राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया कई भी बरामद कर लिया है।

डीएसपी कलेर ने बताया कि इस मामले में थाना घरिंडा में एफआईआर नंबर 298 के तहत धारा 302 (हत्या), 307 (हत्या की कोशिश) और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। घायल भैरो प्रसाद को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

Share This Article
Leave a comment