भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में  जालंधर से आज वाल्मीकि तीर्थ जाएंगी 500 बसें : ज्योति चौक से बिधिपुर तक ट्रैफिक वन वे

जालंधर/सोनू छाबड़ा

जालंधर से निकलने वाली भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा को लेकर चल रही तैयारी। - Dainik Bhaskar

जालंधर से निकलने वाली भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा को लेकर चल रही तैयारी।

शोभायात्रा को लेकर जालंधर शहर में सुबह से ही श्रद्धालुओं में उत्साह देखा जा रहा है। यात्रा को लेकर सुबह से ही बसें ज्योति चौक पहुंचना शुरू हो गई हैं। यहां से आगे बसों को बिधीपुर फाटक की तरफ एक-एक कर रवाना किया जा रहा है। पुलिस ने भी ज्योति चौक से लेकर बिधिपुर फाटक तक रोड को वन वे कर दिया है।

सुबह 5 बजे से लंगर की तैयारियां शुरू

जालंधर के ज्योति चौक से लेकर जेल रोड तक यात्रा में जाने वाली बसों की कतार लग गई। इसके साथ ही जगह-जगह यात्रा के पोस्टर-बैनर लगे हैं। वहीं रोड के किनारे लंगर लगाने की तैयारी चल रही है। लंगर के लिए पैकिंग सामग्री भी वाहनों के जरिए भेजी जा रही है। कमेटी प्रधान का कहना है कि यात्रा मार्ग पर 2 किलोमीटर से ज्यादा एरिया में श्रद्धालुओं और शहरवासियों के लिए पानी, भोजन, फ्रूट के लंगर का प्रबंध रहेगा।

शोभायात्रा का रूट

यात्रा रामा मंडी, फुटा चौक, मकसूदां मंडी चौक, बस्ती बावा खेल, होशियारपुर चौक, खुरला किंगरा चौक, पंडित फत्तू रोड, आदमपुर, अलावलपुर, सेंट्रल टाउन, पठानकोट चौक, मिर्जा गली होते हुए देर शाम अमृतसर पहुंचेगी।

इस यात्रा में संत अतरु राम, संत बुड्ढा दास, महंत मोहन दास, महंत राम किशन, महंत रमेश दास, महंत पवन दास, महंत मुक्खू दास, महंत कृष्ण दास, महंत सुदर्शन दास, महंत मोहन दास, महंत कमल दास, महंत गणपत दास, महंत बंसी दास, महंत जगदीश दास, महंत अशोक दास संगत को आशीर्वाद देंगे।

Share This Article
Leave a comment