भारत से तनाव के मसले को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ले जाना पाकिस्तान को भारी पड़ गया। यूएनएससी के सदस्यों ने आतंकवाद और परमाणु हमले की चेतावनी को लेकर पाकिस्तान को फटकार लगाई।
मई 06, नई दिल्ली:- यूएनएससी में मदद मांगने गया पाकिस्तान अपने की दावे पर घिरता नजर आया। यूएनएससी ने पाकिस्तान के दावे को खारिज कर दिया, जिसमें उसने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम हमले का भारत का “झूठा ऑपरेशन” बताया था।
यूएनएससी सदस्यों ने पहलगाम आतंकी हमले में लश्कर-ए-तैयबा की संलिप्तता पर पाकिस्तान से सवाल किया। यूएनएससी ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की जिसमें ज्यादातर हिंदू पर्यटक समेत 26 लोग मारे गए। कुछ सदस्यों ने हमलावरों द्वारा धार्मिक पहचान मांगकर हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाने की निंदा की।
बैठक में, पाकिस्तान के मिसाइल परीक्षणों और भारत के खिलाफ परमाणु बयानबाजी को तनाव बढ़ाने वाला बताया गया। UNSC के रुख से स्पष्ट है कि कश्मीर को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाने की पाकिस्तान की कोशिश नाकाम हुई और इसे द्विपक्षीय मामला माना गया है।
वहीं, यूएनएससी ने पाकिस्तान को भारत के साथ सीधी वार्ता कर मुद्दा सुलझाने की सलाह दी है।


