मौसम विभाग के अनुसार पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, एसएएस नगर (मोहाली) और पटियाला में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, पंजाब के अन्य कुछ जिलों में बादल छाएंगे और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
एक-एक फुट खोले गए फ्लड गेट
भाखड़ा बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। आज बांध का जलस्तर 1677.68 फीट दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान 1680 फीट से करीब 2.32 फीट कम है। एहतियातन बांध के चारों फ्लड गेट एक-एक फुट तक खोले गए हैं। फिलहाल बांध में पानी की आमद 56,334 क्यूसेक है, जबकि टरबाइनों और फ्लड गेटों के जरिए 40,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। नंगल डैम से नहरों और सतलुज नदी में पानी की निकासी की जा रही है, जिसमें नंगल हाइडल नहर और आनंदपुर हाइडल नहर में 9,000-9,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। वहीं सतलुज नदी में 27,000 क्यूसेक पानी बह रहा है।
सतलुज का जलस्तर फिर से बढ़ा, कई इलाकों में खतरा
बारिश के चलते सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ गया है। मंडाला छन्ना इलाके में बने धुसी बांध पर खतरा और गहरा गया है। पानी के तेज बहाव से बांध पर बनाई गई रोकें टूट चुकी हैं, जिसके चलते बांध के पास बने चार मकान गिरने की कगार पर पहुंच गए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि 20 सितंबर तक पंजाब से मानसून पूरी तरह विदा हो जाएगा। जाते-जाते यह राज्य के बीच के इलाकों से गुजरेगा, जिसके चलते आज और कल कुछ जिलों में मध्यम से तेज बारिश दर्ज हो सकती है। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट रहने को कहा है।



