होशियारपुर । पंजाब के होशियारपुर में एक NRI व्यक्ति और उसके घर की केयरटेकर महिला की हत्या कर दी गई। लाशों से बदबू आ रही थी। इस कारण आशंका जताई जा रही है कि यह वारदात कुछ दिन पुरानी है। मृतकों की पहचान मोरांवाली के रहने वाले संतोष सिंह (65) और गांव बाठ (नूरमहल) की निवासी मनजीत कौर (46) के रूप में हुई है।
संतोष कनाडा में रहते थे। करीब 3 महीने पहले वह गांव आए। वारदात का पता तब चला जब गुरुवार सुबह घर पर बाहर से ताला लगा होने के बाद मनजीत कौर की बेटियां दीवार फांदकर घर के अंदर गईं। उन्होंने घर के अंदर संतोख और मनजीत के शव पड़े देखे। दोनों के शरीरों पर तेजधार हथियारों के निशान थे।

मृतका की बेटी बोली- कल से फोन स्विच ऑफ आ रहा था
महिला की बेटी संदीप कौर ने बताया मेरी मां मनजीत कौर का कभी फोन बंद नहीं रहता था। लेकिन कल से फोन बंद आने लगा। हमें टेंशन हो गई थी। बहन का लगातार फोन आ रहे थे। फिर पड़ोसन को कहा कि हमारे घर जाकर आए। उसका कहना था कि बडे़ गेट की तरफ ताला लगा है, जबकि छोटा गेट अंदर से कोई खोलता नहीं है। उसने बताया कि कुत्ता खुला है।
बकरियां अंदर है। हमें चिता हो गई कि वह पशुओं को तो एक मिनट भी नहीं छोड़ते थे। मंगलवार को बहन की बात हुई थी। फिर घरवाले यहां आए तो उन्होंने वीडियो बना ली। वहां पर खून देकर हमें और टेंशन हो गई। सारे रिश्तेदार और सरपंचों को फोन किया। ताले तोड़े तो अंदर शव पड़े थे।
घटना की सूचना मिलने पर एसपी (डी) डॉ. मुकेश कुमार, डीएसपी गढ़शंकर जसप्रीत सिंह, एसएचओ गगनदीप सिंह सेखों पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है।



