अमृतसर। खालिस्तानी आतंकी संगठन ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ (SFJ) का मुखिया और भारत में घोषित आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगलता नजर आया है। सोशल मीडिया पर डाले गए एक पोस्ट में पन्नू ने दावा किया कि उसके करीबी आतंकी इंदरजीत सिंह गोसल को भारत सरकार ने झूठे हथियारों के केस में फंसाया था, अब छूट गया है।

आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का वायरल वीडियो।
पन्नू ने दावा करते हुए कहा कि “गुरु रामदास की मदद से गोसल जेल से बाहर आ गया।” पन्नू ने अपने संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल को सीधा धमकाते हुए कहा कि “डोभाल व मोदी सरकार, अगर तुम अमेरिका, कनाडा या किसी यूरोपीय देश में आए तो तुम्हें गिरफ्तार करवाया जाएगा या फिर दूसरे देश को सौंप दिया जाएगा। सम्मन तैयार हैं और मैं तुम्हारा इंतजार कर रहा हूं।”
इसी बीच गोसल ने भी बयान जारी करते हुए कहा कि वह बाहर इसलिए है ताकि पन्नू के साथ मिलकर खालिस्तान रेफरेंडम आयोजित कर सके। वीडियो में वह “दिल्ली बनेगा खालिस्तान” के नारे लगाता भी दिख रहा है।

बीते दिनों हथियारों के साथ पकड़ा गया था
हाल ही में गोसल को कनाडा की पुलिस ने हथियार रखने के कई आरोपों में ओटावा से गिरफ्तार किया था। यह पिछले एक साल में उसकी दूसरी गिरफ्तारी थी। नवंबर 2024 में भी उसे ग्रेटर टोरंटो एरिया (GTA) के एक हिंदू मंदिर में हिंसा और श्रद्धालुओं पर हमले के आरोप में पकड़ा गया था, लेकिन बाद में उसे शर्तों पर रिहा कर दिया गया था।
पन्नू का है सिक्योरिटी गार्ड
गोसल को पन्नू का राइट-हैंड मैन और उसका पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) माना जाता है। हरदीप सिंह निज्जर की जून 2023 में हत्या के बाद से गोसल ने कनाडा में एसएफजे की गतिविधियों को संचालित करने में अहम भूमिका निभाई।



