भारत-पाक मैच पर राजनीति गरमाई :  सीएम मान बोले- फिल्म बैन, फिर पाक से मैच क्यों?, केजरीवाल ने कहा- यह देश से गद्दारी

पंजाब में राजनीति गरमा गई है क्योंकि रविवार यानी आज भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होना है। विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि जब पठानकोट, पुलवामा और हाल ही में पहलगाम में आतंकी हमले हुए हैं, तो फिर टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ क्यों खिलाया जा रहा है। इस विवाद को और बढ़ावा तब मिला जब आईपीएल टीम पंजाब किंग्स ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में पाकिस्तान का नाम ही नहीं लिखा। इस पर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। कल सीएम भगवंत मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैच करवाने के फैसले की आलोचना की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह को अपने बेटे और आईसीसी चेयरमैन जय शाह से बात कर ये मैच रुकवाना चाहिए।

भारत पाकिस्तान मैच को लेकर नेताओं ने क्या कहा

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस मैच का कड़ा विरोध किया है। सीएम मान ने कहा- पंजाबी गायक और दिलजीत दोसांझ की फिल्म को तो इसलिए बैन कर दिया गया, क्योंकि उनकी फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार काम कर रहीं थी। मगर केंद्र सरकार खुद फ्रैंडली मैच खेल रही है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा- अब जब भारत और पाकिस्तान में क्रिकेट मैच हो रहा है तो पहलगाम और पुलवामा आतंकी हमलों को भूल गए हैं। इन संवेदनशील मुद्दों पर समय-समय पर सवाल उठाए जाते हैं, लेकिन खेल के समय सब चुप्पी साध लेते हैं।

सीएम मान ने कहा- एक ओर फिल्मों पर रोक लगाने की बात की जाती है तो दूसरी जब ओर क्रिकेट मैच की बात आती है तो मुंह फेर लेते हैं, क्योंकि बड़े नेताओं के परिवार के लोग इसमें अहम पदों पर बैठे हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से कहा कि वह तो एक फोन कर इस पर फैसला करवा सकते हैं, क्योंकि आईसीसी चेयरमैन उनके बेटे हैं।

भारत पाकिस्तान मैच का पोस्ट। साथ में पहलगाम हमले से जुड़ा फोटो।

भारत पाकिस्तान मैच देश से गद्दारी जैस-केजरीवाल 

AAP सुप्रीमों और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंदर केजरीवाल ने भी सख्त लहजे में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- पाकिस्तान के साथ मैच खेलना देश के साथ गद्दारी है। हर भारतीय इस बात से बेहद गुस्से में है। केजरीवाल ने इसके साथ एक वीडियो भी साझा किया जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेटर फहीम अशरफ द्वारा ऑपरेशन सिंदर को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट दिखाया गया था।

शहीदों के लहू से बड़ा क्रिकेट का जुनून कब से हो गया-मनीष सिसोदिया

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पंजाब के आम आदमी पार्टी के प्रभारी मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा- शहीदों के लहू से बड़ा क्रिकेट का जुनून कब से हो गया, प्रधानमंत्री जी? जब बहनों की मांग का सिंदूर मिटा है, तब पाकिस्तान से मैच करवाने की आखिर जरूरत क्या है?। साथ ही सिसोदिया ने दिलजीत की फिल्मम देश में बैन किए जाने पर भी सवाल खड़े किए।

Share This Article
Leave a comment