जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 14 दिन बाद भारत ने आतंक के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के रूप में बड़ी कार्रवाई की है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में छिपे आतंकवादियों के करीब 9 ठिकानों पर हमला किया है। इसे लेकर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मां आशा का बयान सामने आया है। मीडिया से बात करते हुए आशा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस लड़ाई में वह उनके साथ हैं। जनता और हमारा पूरा परिवार उनके साथ है।
मैं पीएम मोदी के साथ हूं- विनय नरवाल की मां आशा
मीडिया से बात करते हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मां आशा ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा, ‘ये बहुत ही अच्छी बात है कि पीएम मोदी ने बदला लिया है। मैं उनके साथ हूं। जनता और हमारा पूरा परिवार उनके साथ है।’
उन्होंने सेना के जवानों को संदेश देते हुए कहा, ‘हमारी सेना ऐसे ही आगे बढ़ती रहे और ऐसे ही बदला लेते रहें श, ताकि ऐसी घटनाएं फिर से न हों।’ उन्होंने कहा कि आज उन सभी को श्रद्धांजलि दी गई है, जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में अपनी जान गंवाई है।
26 परिवारों को न्याय मिला- विनय नरवाल के पिता राजेश
भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि भारत सरकार ने सही कदम उठाया है। पाकिस्तान इस हमले को हमेशा याद रखेगा। इस ऑपरेशन का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सही रखा गया है। इस कार्रवाई से सभी 26 परिवारों को न्याय मिला। बता दें कि भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद से ही पूरे देश में आक्रोश का माहौल है।
मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि -शुभम द्विवेदी की पत्नी
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने मीडिया से बाते करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री मोदी का बहुत धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मेरे पति की मौत का बदला लिया। और जिस तरह से उन्होंने (पाकिस्तान को) जवाब दिया, उसने हमारा भरोसा कायम रखा है। यह मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि है।’
इसके अलावा आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले की पत्नी प्रगति जगदाले ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा, ‘इसके लिए मैं आभार व्यक्त करती हूं, क्योंकि उन्होंने (पीएम मोदी) पाकिस्तान को ये दिखा दिया कि हम भी चुप बैठने वालों में से नहीं हैं।’
सरकार की इस कार्रवाई से हम खुश हैं-सैयद आदिल हुसैन शाह
जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले में पर्यटकों को बचाने की कोशिश करते हुए स्थानीय निवासी सैयद आदिल हुसैन शाह की मौत हो गई थी। उनके पिता हैदर शाह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘आज जो 26 मारे गए लोगों का बदला लिया गया, उससे हम खुश हैं। हम सरकार का धन्यवाद करते हैं। फौज और सरकार ने बदला ले लिया है।’


