India-Pak Conflict: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत पाकिस्तान सीमा पर तनाव जारी है। पाक आर्मी ने लगातार छठवें दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। इंडियन आर्मी ने बताया, 29-30 अप्रैल की रात जम्मू कश्मीर के नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टर में बेवजह गोलीबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना ने भी जवाबी फायरिंग की है।
जम्मू कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। इस हमले में 26 पर्यटकों की हत्या कर दी गई है। जबकि, कई लोग घायल हैं। इस हमले के बाद संघर्ष विराम का उल्लंघन लगातार जारी है।
भारत की तैयारियों से घबराया पाकिस्तान
पाकिस्तान ने खुफिया इनपुट के हवाले से दावा किया है अगले 24-36 घंटों में भारत उसके खिलाफ हमले की प्लानिंग कर रहा है। पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने कहा, भारत सरकार पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के निराधार और मनगढ़ंत आरोप लगा रहा है। इसी आधार पर वह सैन्य कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
PM मोदी ने सेना को दी छूट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (29 अप्रैल) को रक्षा अधिकारियों और डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ सेना को स्वतंत्र ऑपरेशन की छूट दे दी है। कहा, इस हमले ने पूरे देश में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है। अपराधियों और उनके आकाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
कैबिनेट मीटिंग आज, बड़े निर्णय की उम्मीद
जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की पहली बैठक करेंगे। पीएम मोदी इस दौरान सीसीएस यानी सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की मीटिंग भी करेंगे। इस बैठक में कोई बड़ा निर्णय लिए जाने की संभावना है।


