जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी की है। घटना में दो पर्यटकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सुरक्षाबलों की टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जवान इलाके में मौजूद आतंकियों की तलाश में जुट गए हैं।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ है। सूत्रों के मुताबिक कुछ पर्यटकों को गोली भी लगी है। घटना की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंच गई है। हालांकि, आधिकारिक रूप से हमले की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है । घटना को लेकर अधिकारियों के बयान का इंतजार है।
सूत्रों के मुताबिक, इलाके में फायरिंग की आवाज भी सुनी गई है। सुरक्षाबलों की टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. घटना में दो पर्यटकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पिछले कुछ सालों में इस तरह का यह पहली घटना है जबकि आतंकियों की ओर से पर्यटकों को निशाना बनाया गया है।


