युद्ध नशों के विरुद्ध” अभियान तेज़ – जालंधर में कुख्यात नशा तस्करों की अवैध इमारतें ढहाई गईं

जालंधर, 30 अप्रैल 2024: नशे के कारोबार पर करारी चोट करते हुए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने नगर निगम के सहयोग से थाना डिवीजन नंबर 1 क्षेत्र में स्थित दो अवैध रूप से निर्मित इमारतों को ढहा दिया। पुलिस आयुक्त श्रीमती धनप्रीत कौर ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई पुख्ता खुफिया सूचना के आधार पर की गई, जिनमें खुलासा हुआ कि ये निर्माण कुख्यात नशा तस्करों — दिलीप सिंह उर्फ दिलीपा (पुत्र भजन सिंह, निवासी गुरु अमरदास नगर) और निशा खान उर्फ निशा चौधरी (पत्नी प्रदीप चौधरी, निवासी मोहल्ला अशोक विहार) — द्वारा नशे के काले धन से कराए गए थे। इन इमारतों का उपयोग नशा तस्करी की गतिविधियों को छिपाने और आपराधिक गतिविधियों की योजना बनाने के लिए किया जा रहा था। पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा यह कार्रवाई सटीक रणनीति के तहत अंजाम दी गई। पुलिस आयुक्त ने बताया कि दिलीप सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट व आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत 11 केस दर्ज हैं, वहीं निशा खान के खिलाफ 6 केस लंबित हैं। यह कार्रवाई “युद्ध नशों के विरुद्ध” अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य न केवल नशा तस्करों को पकड़ना है, बल्कि उनके आपराधिक नेटवर्क को जड़ से समाप्त करना भी है। जालंधर पुलिस ने नशा विरोधी अपराधों के प्रति अपनी ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को दोहराते हुए आम जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें, ताकि शहर को नशामुक्त बनाने की दिशा में मजबूत कदम उठाए जा सकें।

Share This Article
Leave a comment