अखंड केसरी (अंकित भास्कर):- पंजाब सरकार द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस कमिश्नर श्रीमती धनप्रीत कौर (आईपीएस) के दिशा-निर्देशों व CIA स्टाफ प्रभारी इंस्पेक्टर सुरिंदर कुमार की देखरेख में फतेह ग्रुप के दो सक्रिय सदस्यों को धर दबोचा गया। पकड़े गए आरोपियों से कुल पांच अवैध पिस्तौल, 10 जिंदा कारतूस और 50 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।
जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस संबंध में थाना डिवीजन नंबर 2 जालंधर में FIR नंबर 82 दिनांक 09.07.2025 को आर्म्स एक्ट की धाराओं 25(1)B, 54, 59 तथा बाद में NDPS एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान पुलिस ने 27 जुलाई 2025 को दो आरोपियों — करणप्रीत सिंह उर्फ ज्ञानी उर्फ फतेह पुत्र जसपाल सिंह निवासी बैंक एनक्लेव, खुड़ला किंगरा, थाने डिवीजन नं. 7 व अमन उर्फ अमना पुत्र त्रिसेम लाल निवासी बाबा कहन दास नगर, थाना बस्ती बावा खेल — को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से .32 बोर की 4 पिस्तौल, .45 बोर की 1 पिस्तौल तथा कुल 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। साथ ही 50 ग्राम हेरोइन भी जब्त की गई।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मुख्य आरोपी करणप्रीत उर्फ फतेह पर आईपीसी, NDPS व आर्म्स एक्ट के तहत कुल 16 केस पहले से दर्ज हैं, जबकि अमन पर 11 आपराधिक मामले लंबित हैं। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया गया है ताकि उनसे आगे की पूछताछ की जा सके। पुलिस का कहना है कि इस ऑपरेशन से शहर में सक्रिय गैंगस्टरों के नेटवर्क को कमजोर करने में बड़ी मदद मिलेगी।


