नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी को कोर्ट का नोटिस, ED ने जारी किया था आरोप पत्र 

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मां सोनिया गांधी को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार (2 मई) को नोटिस जारी किया है। ED ने आरोप पत्र दायर किया था। 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। शुक्रवार (2 मई) को दिल्ली की राउज  एवेन्यू कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग  मामले में राहुल-सोनिया सहित अन्य नेताओं को नोटिस जारी किया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पिछले दिनों आरोप पत्र दायर किया था।

राऊज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज विशाल गोगने ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा, किसी भी स्तर पर बात सुने जाने का अधिकार निष्पक्ष सुनवाई में जान फूंकता है। इसलिए संबंधितों को कोर्ट में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखना चाहिए। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई अब 8 मई को निर्धारित की है।

25 अप्रैल को हुई पहली सुनवाई

स्पेशल जज विशाल गोगने ने इससे पहले 25 अप्रैल को ED की याचिका पर सुनवाई की थी। तब कोर्ट ने राहुल सोनिया को नोटिस जारी करने से इनकार किया था। कहा गया कि आरोपियों का पक्ष सुने बिना हम नोटिस जारी नहीं कर सकते। चार्जशीट से कुछ डॉक्यूमेंट्स भी गायब थे। लिहाजा, कोर्ट ने ED को वह डॉक्यूमेंट्स को दाखिल करने को कहा था।

₹661 करोड़ की प्रॉपर्टी होगी जब्त 

प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) से जुड़ी ₹661 करोड़ की अचल संपत्तियां जब्त करने की कार्रवाई 12 अप्रैल को शुरू की थी। AJL की दिल्ली, मुंबई और लखनऊ स्थित बिल्डिंग में नोटिस चस्पा किया गया था।

Share This Article
Leave a comment