नशा तस्कर गिरफ़्तार: आदमपुर पुलिस को बड़ी सफलता, 120 नशीली गोलियां बरामद

अखंड केसरी ब्यूरो :- आदमपुर थाना जालंधर (रूरल) की पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ़्तार कर उसके कब्जे से 120 नशीली गोलियां बरामद की हैं। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री हरविंदर सिंह विरक (PPS) के निर्देशों और पुलिस अधीक्षक (स्थानीय व जांच) श्री परमिंदर सिंह हीर तथा डिप्टी एस.पी. श्री कुलवंत सिंह (PPS), उप-मंडल आदमपुर की निगरानी में की गई। पुलिस पार्टी जब एएसआई परमजीत सिंह के नेतृत्व में अलावलपुर से गांव डोलिके सुंदरपुर की ओर गश्त कर रही थी, तो एक संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियों पर ध्यान गया। वह व्यक्ति डोलिके सुंदरपुर की ईंट भट्ठे के पीछे नाले के पास स्थित पुलिया पर खड़ा था। पुलिस को देखकर वह भागने लगा, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे काबू कर लिया। पूछताछ में उसकी पहचान जसपाल उर्फ बब्बू पुत्र कुलदीप निवासी गांव कोटली शेखां, थाना आदमपुर के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसने अपनी पाजामे की जेब से एक काला मोम का लिफाफा निकालकर नीचे फेंक दिया, जिसे खोलने पर उसमें 120 नशीली गोलियां बरामद हुईं। आरोपी के खिलाफ थाना आदमपुर में NDPS एक्ट की धारा 22/61/85 के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ़्तार कर लिया गया है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी।

 

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी जसपाल उर्फ बब्बू पहले भी कई गंभीर मामलों में शामिल रह चुका है, जिनमें 295-A IPC, स्लॉटर एक्ट, NDPS एक्ट, चोरी, आपराधिक साजिश और सबूत मिटाने जैसे आरोप शामिल हैं। यह गिरफ्तारी नशे के कारोबार के खिलाफ जालंधर रूरल पुलिस की सख्त कार्रवाई का हिस्सा है और पुलिस इस नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने के लिए लगातार प्रयासरत है।

 

**🔸 बरामदगी:**

➤ 120 नशीली गोलियां

 

**🔸 आरोपी के खिलाफ दर्ज पुराने मामले:**

 

1. केस नं. 81 दिनांक 25.05.2013 – 295-A IPC, 3/4/5/8 Slaughter Act

2. केस नं. 79 दिनांक 02.07.2014 – 15 NDPS Act, थाना करतारपुर

3. केस नं. 62 दिनांक 10.06.2015 – 22 NDPS Act, थाना बुलोवाल, होशियारपुर

4. केस नं. 43 दिनांक 01.05.2016 – 379 IPC, थाना करतारपुर

5. केस नं. 151 दिनांक 25.06.2020 – 457, 380, 411, 201, 414 IPC

6. केस नं. 141 दिनांक 02.09.2020 – 379, 411 IPC

 

Share This Article
Leave a comment