अखंड केसरी ब्यूरो :- गुरदासपुर ज़िले के मकौड़ा पत्तन क्षेत्र से बड़ी ख़बर सामने आ रही है, जहाँ बीती रात से हो रही लगातार बारिश के चलते आज रावी दरिया का जलस्तर अचानक खतरनाक स्तर तक पहुँच गया है। दरिया में तेज बहाव और ऊँचे जलस्तर के कारण दूसरी ओर बसे सात गांवों का ज़िले से संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि लोगों की सुविधा के लिए चलाई जा रही नाव सेवा भी पूरी तरह बंद कर दी गई है, क्योंकि पानी का बहाव इतना अधिक हो गया है कि नाव का संचालन संभव नहीं रह गया। नाव सेवा बंद होने से न केवल रोज़मर्रा के कामों पर असर पड़ा है बल्कि स्कूली बच्चों को भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, क्योंकि शिक्षक आज स्कूल नहीं पहुँच सके और विद्यार्थियों को आधे दिन में ही अपने घरों को लौटना पड़ा। इसके अलावा कामकाजी लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, कई लोगों को दरिया के उस पार ही रुकना पड़ रहा है। प्रशासनिक स्तर पर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है और उम्मीद की जा रही है कि जलस्तर कम होने पर नाव सेवा दोबारा शुरू की जा सकेगी, लेकिन फिलहाल मकौड़ा पत्तन क्षेत्र में जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो चुका है।


