केदारनाथ के पास हेलिकॉप्टर क्रैश: पायलट समेत 7 श्रद्धालुओं की मौत, मरने वालों में एक 2 साल का बच्चा भी

गौरीकुंड/रुद्रप्रयाग। केदारनाथ के पास गौरीकुंड में रविवार सुबह करीब 5:20 बजे हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इसमें पायलट समेत सभी 7 यात्रियों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक 2 साल का बच्चा भी शामिल है। हेलिकॉप्टर श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ मंदिर से गौरीकुंड के लिए उड़ा था। शुरुआती जानकारी में खराब मौसम को हादसे की वजह बताया जा रहा है। हेलिकॉप्टर आर्यन एविएशन कंपनी का है।
https://images.bhaskarassets.com/webp/thumb/512x0/web2images/521/2025/06/15/eod-14-1_1749960314.gif

उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (UCADA) के अनुसार, हेलिकॉप्टर में सवार यात्री उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के हैं। गौरीकुंड से NDRF और SDRF की रेस्क्यू टीमों को भेजा गया है।

हादसे वाली जगह पर क्रैश हेलिकॉप्टर का मलबा।
हादसे वाली जगह पर क्रैश हेलिकॉप्टर का मलबा।
हादसे में हेलिकॉप्टर पूरी तरह से जल गया।
हादसे में हेलिकॉप्टर पूरी तरह से जल गया।
NDRF और SDRF की टीमें राहत-बचाव का काम कर रही हैं।

राहत-बचाव का काम जारी- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- ‘रुद्रप्रयाग में हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद खबर मिली है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं। सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।’

Share This Article
Leave a comment