शिमला में झमाझम बरसे बादल : उमस भरी गर्मी से राहत

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में दोपहर बाद तेज बारिश हुई। शिमला शहर समेत आसपास के इलाकों में भी झमाझम बादल बरसे। इस बीच रिज पर कुछ टूरिस्ट बारिश के बीच मस्ती करते नजर आए। इससे लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत की सांस है। बारिश से पहाड़ों पर मौसम सुहावना हो गया है।  मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अगले 6 दिन तक मौसम खराब रहेगा। इस दौरान प्रदेश के ज्यादातर भागों में बारिश के आसार हैं। खासकर 20 व 21 जून को निचले व मध्यम ऊंचे क्षेत्रों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
शिमला के रिज पर दोपहर बाद तेज बारिश के बीच फोटो लेते व मस्ती करते हुए टूरिस्ट - Dainik Bhaskar

मौसम विभाग ने अगले 6 दिन तक आंधी-तूफान चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई क्षेत्रों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तूफान चल सकता है। इससे अगले पांच-छह दिन के दौरान तापमान में भी कमी आएगी।

रिज पर तेज बारिश के बीच छाता लेकर चलते लोग
रिज पर तेज बारिश के बीच छाता लेकर चलते लोग

बारिश के बाद तापमान में गिरावट

वहीं, बीते 24 घंटे के दौरान भी कई भागों में अच्छी बारिश हुई है। कांगड़ा में सबसे ज्यादा 34 मिलीमीटर बारिश हुई है। शिमला, कुल्लू, सिरमौर जिला के भी कई भागों में तेज बारिश हुई है। इससे ज्यादातर शहरों का तापमान गिरा है। कई शहरों का पारा 24 घंटे में ही 5 डिग्री तक गिरा है।

तापमान गिरने के बाद गर्मी से राहत

धौलाकुंआ का तापमान एक ही दिन में 5.1 डिग्री कम होने के बाद 32.0 डिग्री रह गया है। कल्पा का तापमान भी 4.9 डिग्री कम होने के बाद 22.4 डिग्री, सोलन का 3.2 डिग्री कम होने के बाद 31.4 डिग्री, बिलासपुर का 3 डिग्री गिरने के बाद 35.4 डिग्री और ऊना का 2.4 डिग्री तापमान गिरने के बाद 39.8 डिग्री रह गया है। पहाड़ों पर इससे मौसम सुहावना हो गया है और लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है।

शिमला के रिज पर सुहावने मौसम में मस्ती करते हुए टूरिस्ट
शिमला के रिज पर सुहावने मौसम में मस्ती करते हुए टूरिस्ट

पर्यटन स्थलों पर सुहावना मौसम

प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर भी बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है। मनाली का अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस, शिमला का 27.0 डिग्री, नारकंडा का 20.9, कुफरी का 22.6 डिग्री और कसौली का 28.7 डिग्री तापमान है।

Share This Article
Leave a comment