हिमाचल लैंडस्लाइड: चंबा जिला के भरमौर की बसु कुंडी सुनारा सड़क पर गिरा पहाड़, जानी नुकसान नहीं, रोड वाहनों के लिए बंद

भरमौर हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में पूरा पहाड़ भरभराकर सड़क पर गिर गया। गनीमत यह रही कि कोई वाहन इसकी चपेट में नहीं आया। मौके पर मौजूद लोगों ने खतरे को भांपते हुए पहले ही ट्रैफिक रोक दिया। इसके बाद पहाड़ देखते ही देखते सड़क पर गिर गया। किसी ने इसका वीडियो बना दिया, जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

यह लैंडस्लाइड चंबा जिला के भरमौर विधानसभा क्षेत्र की बसु कुंडी सुनारा सड़क पर हुआ। पहाड़ी गिरने के बाद चार से पांच मिनट तक धूल के गुबार उड़ते रहें। पहाड़ी का मलबा सड़क से करीब 500 मीटर नीचे नाले में गया।

भरमौर की बसु कुंडी सुनारा सड़क पर लैंडस्लाइड
भरमौर की बसु कुंडी सुनारा सड़क पर लैंडस्लाइड
भरमौर में पहाड़ गिरने के बाद मलबा सड़क से नीचे करीब 500 मीटर तक पहुंचा
भरमौर में पहाड़ गिरने के बाद मलबा सड़क से नीचे करीब 500 मीटर तक पहुंचा

सड़क वाहनों के लिए बंद

अब तक की सूचना के अनुसार, इमसें किसी प्रकार के जान व माल का नुकसान नहीं है। मौके पर मौजूद लोग भागो-भागो करके पहाड़ी के नीचे के लोगों को अलर्ट कर रहे हैं। इससे बड़ा हादसा टल गया। लैंडस्लाइड के बाद सड़क वाहनों के लिए अवरुद्ध हो गई है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से वैकल्पिक सड़क से आवाजाही करने की अपील है।

हिमाचल में आमतौर पर ऐसे लैंडस्लाइड मानसून में भारी बारिश के कारण होते है। मगर भरमौर में यह स्लाइड बरसात से पहले ही हुआ है।

Share This Article
Leave a comment