रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और जापान के रक्षा मंत्री जनरल नाकातानी के बीच सोमवार को नई दिल्ली में द्विपक्षीय बैठक हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में दोनों देशों ने आतंकवाद के सभी स्वरूपों की कड़ी निंदा करते हुए इसके खिलाफ वैश्विक स्तर पर सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया
मई 05, नई दिल्ली:- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और जापान के रक्षा मंत्री जनरल नाकातानी के बीच सोमवार को नई दिल्ली में द्विपक्षीय बैठक हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में दोनों देशों ने आतंकवाद के सभी स्वरूपों की कड़ी निंदा करते हुए इसके खिलाफ वैश्विक स्तर पर सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
बैठक के दौरान जापानी रक्षा मंत्री ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले पर गहरा शोक व्यक्त किया और भारत के साथ एकजुटता दर्शाते हुए हरसंभव समर्थन की पेशकश की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में जापान भारत के साथ खड़ा है।
दोनों रक्षा मंत्रियों ने भारत-जापान के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी के तहत रक्षा और सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की। उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग को और अधिक सुदृढ़ करने तथा क्षेत्रीय और वैश्विक शांति के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई।
राजनाथ सिंह ने बैठक के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा, “नई दिल्ली में जापान के रक्षा मंत्री जनरल नाकातानी सैन से मिलकर खुशी हुई। भारत और जापान के बीच विशेष, रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी है, जिसे और सुदृढ़ किया जा रहा है।
राजनाथ सिंह ने बताया कि द्विपक्षीय बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा, और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि भारत और जापान ने सभी प्रकार के आतंकवाद की कड़ी निंदा की और सीमा पार से उत्पन्न खतरों से निपटने के लिए आपसी सहयोग और संयुक्त प्रयासों को बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।


