लोकसभा में गूंजा ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ का प्रतिशोध, गृहमंत्री अमित शाह ने रखा सख़्त रुख

अखंड केसरी ब्यूरो :- पुलवामा के पास पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ पर लोकसभा में आज विशेष चर्चा आयोजित की गई, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सदन को संबोधित करते हुए ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी साझा की। गृहमंत्री ने अपने वक्तव्य में स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और आतंकी ताकतों को उनके नापाक मंसूबों का माकूल जवाब दिया गया है। अमित शाह ने बताया कि ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ योजनाबद्ध तरीके से चलाया गया जिसमें आतंकियों के ठिकानों को सटीकता के साथ ध्वस्त किया गया और कई शीर्ष आतंकी कमांडरों को मार गिराया गया। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई केवल एक जवाब नहीं बल्कि आने वाले समय के लिए एक कड़ा संदेश है कि भारत अपनी सीमाओं के भीतर और बाहर कहीं भी आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। शाह ने विपक्ष से भी अपील की कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर एकता दिखाएं और राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर सेना और सुरक्षा एजेंसियों का मनोबल बढ़ाएं। सदन में मौजूद सभी पक्षों ने ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ की सफलता पर सुरक्षा बलों की सराहना की और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

Share This Article
Leave a comment