कांग्रेस नेताओं के बयान पाकिस्तान को दे रहे समर्थन, सीएम सुक्खू अपने मंत्रियों की जुबान पर लगाए लगाम: जयराम ठाकुर

अप्रैल 30, शिमला:- 1965, 1971, 1999 में भारत के साथ युद्ध में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी थी लेकिन पाकिस्तान फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और पहलगाम जैसी आतंकी घटनाओं को अंजाम देकर बेगुनाहों को मारने का काम कर रहा है।भारत इस बार पाकिस्तान को ऐसा जवाब देगा कि कई जन्मों तक भूल नहीं पाएगा। यह बात शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कही।

जयराम ठाकुर ने कहा कि आतंकी घटनाओं के लिए पूरी दुनिया में पाकिस्तान बेनकाब हुआ है और भारत का सभी देश आतंक के खिलाफ समर्थन कर कर रहे हैं लेकिन विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं के ऐसे ऐसे बयान आ रहे जिससे लगता है कि वह पाकिस्तान के समर्थन में है। सोशल मीडिया में बिना सिर की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें राहुल गांधी की सहमति थी उसमें पूरे देश में कांग्रेस की थू-थू हो रही है। पूरी देश दुनिया में फजीहत के बात पोस्ट को डिलीट करना पड़ा। कांग्रेस को इस तरह की चीजों से देश शर्मसार हो रहा है। आज दिल्ली में केंद्र सरकार की चार महत्वपूर्ण बैठकें हैं जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा फैसला होगा। बीते कल ही पीएम मोदी ने सेना को खुली छूट दे दी है। कार्रवाई क्या और कब करनी है इसका फैसला भी सेना खुद करेगी। वहीं सुक्खू सरकार पर हमला बोलते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार में दो मंत्री चंद्र कुमार और जगत सिंह नेगी जो न तो मुख्यमंत्री की सुनते हैं न मुख्यमंत्री उनकी सुनते हैं। लगातार देश की भावनाओं, सेना के खिलाफ बोल रहे हैं। कह रहे हैं कि छोटी छोटी चीजें करने से क्या होगा, उम्र के पड़ाव में है जहां उन्हें पता नहीं चल रहा क्या बोलना है तो उन्हें अपना मुंह बंद रखना चाहिए उनसे पूछकर केंद्र सरकार फैंसले नहीं लेगी। ऐसे लोगों को मंत्री पद बने रहने का अधिकार है या नहीं यह भी मुख्यमंत्री को सोचना चाहिए ।देश चट्टान की तरह पीएम मोदी के साथ खड़ा है।कांग्रेस पार्टी के नेता व मंत्री बेशर्म होकर बयान दे रहे हैं। मुख्यमंत्री इसका संज्ञान ले।

 

 

 

Share This Article
Leave a comment