गौरा सिंह जेल, अमरजीत कौर जमानत पर-एसएसपी
पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। एसएसपी ने बताया कि वैसे तो पूरा परिवार नशे के कारोबार में शामिल है, लेकिन आरोपी गौरा सिंह और अमरजीत कौर पर एनडीपीएस के 16 मामले दर्ज हैं। गौरा सिंह इस समय जेल में है, जबकि अमरजीत कौर जमानत पर है। वहीं, गौरा सिंह के दो भाई भी हैं, जिन पर एक्साइज आदि के मामले दर्ज हैं।

नोटिस भेजने पर भी नहीं दिया जवाब
SSP ने बताया कि आरोपी पर प्रशासन द्वारा सीधी कार्रवाई नहीं की गई, बल्कि परिवार को पहले नोटिस जारी किया गया था और अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया था। लेकिन ये लोग उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
अब तक बरनाला में 6 नशा तस्करों की इमारतें गिराई जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन की टीमें नशों के विरुद्ध मुहिम में मिलकर काम कर रही हैं। सरकार का साफ संदेश है कि नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा, जबकि नशे के आदी लोगों का अस्पतालों में इलाज कराया जा रहा है।


